पाकुड़, दिसम्बर 2 -- पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से प्राप्त प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों के कुल 14 आवेदनों का समेकित प्रतिवेदन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी मामलों की क्रमवार समीक्षा की तथा प्रत्येक आवेदन के आधारभूत तथ्यों, अंचल एवं अनुमंडल स्तर पर की गई जांच-रिपोर्ट तथा उपलब्ध प्रमाणों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया। समीक्षा उपरांत समिति द्वारा सभी 14 मामलों की अनुशंसा करते हुए राहत भुगतान के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में अग्निकांड, अतिवृष्टि से हुई क्षति, सड़क दुर्घटना, जलाशयों में डूबने से हुई मृत्यु तथा अन्य आकस्मिक घटनाओं से संबंधित आवेदनों पर चर्चा की गई। संबंधित अंचल अधिकारियों तथा अनुमं...