उत्तरकाशी, सितम्बर 9 -- क्षेत्र पंचायत पुरोला की प्रमुख निशिता शाह ने आपदाग्रस्त घोषित आठ गांव सर बडियार क्षेत्र का तत्काल निरीक्षण करने के लिए की मांग को लेकर एसडीएम को पत्र प्रेषित किया है। मंगलवार को प्रमुख निशिता शाह ने एसडीएम पुरोला मुकेश रमोला को पत्र प्रेषित किया। जिसमें उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते आपदा में सर बडियार के आठ गांव बुरी तरह प्रभावित हो चुके हैं। क्षेत्र में व्यापक स्तर पर नुकसान हुआ है, जिसकी वास्तविक स्थिति का आकलन आवश्यक है। उन्होंने एसडीएम के नेतृत्व में संबंधित सभी विभागों के अधिकारी से प्रभावित गांवों का स्थलीय निरीक्षण कर क्षति का आकलन कर प्रभावित परिवारों को राहत व सहायता उपलब्ध कराने की मांग की। सामाजिक कार्यकर्ता अंकित शाह तथा जेष्ठ उप प्रमुख महावीर रावत ने कहा कि यह क्षेत्र बार-बार आपदा...