हरिद्वार, सितम्बर 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। गरीबदासी धर्मशाला सेवाश्रम में आज षडदर्शन साधु समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इसमें पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर सहित विभिन्न राज्यों से पधारे संत-महात्माओं ने भाग लिया और हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की। बैठक में देश भर से पधारे सनातन धर्म के प्रमुख संतों और महंतों ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों की सहायता के लिए आर्थिक सहयोग देने और आवश्यक सामग्री भेजने का संकल्प लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सेवाश्रम के माध्यम से प्रभावित लोगों को खाद्य सामग्री, वस्त्र और अन्य आवश्यक वस्तुएँ भेजी जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...