विकासनगर, सितम्बर 16 -- बिन्हार क्षेत्र के मैदान गांव में शनिवार शाम को भू-स्खलन से हुए नुकसान की जांच के लिए चौथे दिन भी प्रशासनिक अमला नहीं पहुंच पाया। प्रभावित गांव तक पहुंचने वाला लांघा-मटोगी मार्ग भी भू-स्खलन की जद में आने से पूरी तरह ध्वस्त हो गया है, जिससे प्रशासनिक अमले का गांव तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया है। हालांकि सोमवार को राजस्व कर्मियों के साथ ही सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग कर्मी भू-स्खलन जोन तक पहुंचे, लेकिन प्रभावित गांव तक पहुंचने में वो भी सफल नहीं हो पाए। बता दें, शनिवार शाम को गांव में बहने वाले कंगासी खाले के ऊपर पहाड़ दरकने से करीब तीन सौ मीटर नीचे तक भारी मात्रा में मलबा आ गया है। पहाड़ी के दरकने से बिन्हार क्षेत्र के करीब 12 गांवों, मजरों को जाने वाला एकमात्र लांघा-मटोगी मोटर मार्ग भी ध्वस्त हो गया है, जिससे...