पलामू, अक्टूबर 8 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड सभागार में मंगलवार को ब्लाक डेवलपमेंट कमेटी की हुई बैठक में आपदा एवं सड़क दुर्घटना प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता प्रदान कराने का निर्णय लिया गया है। जल स्रोतों का भी नियमित रूप से जांच कराए जाने का निर्णय लिया गया। प्रमुख कमला देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी ने बताया कि बैठक में शिक्षा, पेयजल, आपूर्ति विभाग, कृषि, बाल विकास परियोजना, मनरेगा, पशुपालन सहित सभी विभागों की समीक्षा हुई है। उन्होंने कहा कि जेएसएलपीएस के माध्यम से चल रहे आजिविका कार्यक्रमों की समीक्षा की गई एवं महिला स्वयं सहायता समूहों की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने पर चर्चा की गई। कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि 300 क्विंटल गेहूं का बीज आया है, पैक्सो के माध्...