देहरादून, सितम्बर 18 -- रुद्रप्रयाग। आपदा प्रभावित छेनागाड़ में गुरुवार को भी खुदाई का काम जारी रहा। जेसीबी मशीन की मदद से चारों तरफ का मलबा हटाया जा रहा है। मलबा हटने के बाद लापता लोगों की तलाश में टीम जुट जाएगी। प्रशासन की ओर से छेनागाड़ के लोगों को मदद दी जा रही है। सरकार पूरी गंभीरता और संवेदनाशीलता के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्रों में काम कर रही है। प्रशासन प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान कर रहा है और सरकार संवेदनाओं के साथ इस आपदा से निपटने के लिए पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...