टिहरी, अक्टूबर 1 -- चंबा ब्लॉक के आपदा प्रभावित बनाली, जिजली और सिल्ला सौड़ गांवों के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल से मुलाकात कर स्थायी विस्थापन की मांग उठाई। ज्येष्ठ उप प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि तीनों गांवों में भूधंसाव और चट्टान गिरने से कई मकान जर्जर हो चुके हैं, जिनमें रहना अब खतरे से खाली नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि जिजली गांव में 18 सितंबर को चट्टान से गिरा एक विशाल पत्थर कई घरों को नुकसान पहुंचा चुका है। सोनी देवी, कुशलानंद तिवाड़ी, दिनेश तिवाड़ी और प्यारे लाल तिवाड़ी के मकान इस घटना में प्रभावित हुए हैं और परिवार अब अस्थायी तौर पर दूसरी जगहों पर शरण लिए हुए हैं। ग्रामीणों ने मांग की कि करीब 20 परिवारों को विस्थापित किया जाए, जिसके लिए ग्राम समाज की भूमि भी उपलब्ध है। डीएम...