टिहरी, सितम्बर 2 -- भिलंगना ब्लॉक के आपदा प्रभावित दूरस्थ गांव गेंवाली में जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 100 से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाई वितरण किया। सीएमओ डा. श्याम विजय ने बताया कि, गेंवाली गांव में बीते सप्ताह अतिवृष्टि के कारण आई आपदा से प्रभावितों के स्वास्थ्य की जांच के लिए डीएम नितिका खण्डेलवाल की ओर से निर्देश दिए गए। जिसके क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिलखी से स्वास्थ्य टीम को रविवार को गेंवाली गांव रवाना किया गया, लेकिन मार्ग अवरुद्ध होने के कारण टीम प्रभावित क्षेत्र तक नहीं पहुंच पाई। मार्ग सुचारु होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम गेंवाली पहुंचकर आपदा प्रभावित ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान गेंवाली में 100 से अधिक ग्रामीणों का...