टिहरी, नवम्बर 23 -- भिलंगना ब्लॉक की बासर पट्टी के मांदरा गांव के ग्रामीण भय में जीने को मजबूर बने हुए हैं। लगातार दो वर्षों से गांव में भूस्खलन और आपदा का खतरा बना हुआ है। लेकिन शासन-प्रशासन पुनर्निर्माण और सुरक्षात्मक कार्य कराने को तैयार नहीं है। जिससे भविष्य में बड़ी दुर्घटना हो सकती है। मांदरा गांव की प्रधान सुचिता देवी,पूर्व प्रधान मोहन लाल भट्ट ने बताया कि गांव में लगातार दो साल से भूस्खलन हो रहा है। लेकिन प्रशासन की ओर से सिर्फ मरम्मत और सुरक्षात्मक कार्य के नाम पर औपचारिकता की जा रही हैं। आपदा के बाद टीम गांव में तो भेज दी जाती है, लेकिन न तो कोई ठोस कार्रवाई होती है और न ही समस्या का स्थाई समाधान होता है। बताया कि पिछले वर्ष गांव के ठीक ऊपर भारी भूस्खलन हुआ था। भूगर्भीय सर्वेक्षण के बाद ग्रामीण निर्माण विभाग ने 8.67 लाख रुपये का ...