पौड़ी, अगस्त 21 -- विकास भवन पौड़ी में ग्राम्य विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने अफसरों को लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम ने आपदा प्रभावित गांवों में प्राथमिकता पर मनरेगा से भूमि सुधार के कार्य कराए जाएं। बैठक में डीएम ने कहा कि हर पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ दिया जाए। कहा कि पीएम आवास योजना के तहत जिन लाभार्थियों का आवास पूर्ण हो चुका है, उन्हें जल्द अंतिम किश्त जारी करे। डीएम ने किसानों को नई तकनीकों और उन्नत बीजों को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अफसरों को गांवों में लगातार भ्रमण कर किसानों को योजनाओं की जानकारी देने को कहा। मनरेगा और कुछ अन्य योजनाओं में विभागों की कम प्रगति पर डीएम ने बीडीओ को 15 दिन में योजनाएं पूरी करने के निर्देश दिए। कहा कि आपदा प...