चमोली, सितम्बर 10 -- 22 अगस्त को हुई अतिवृष्टि के बाद सोल घाटी और कुनी-पार्था क्षेत्र के कई मोटर व पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए। इससे डुग्री, रतगांव, मैन बुरसोल, गुमड़, हरिनगर लेटाल, डूंगाखोली सहित दर्जनों गांवों में खाद्यान्न, दवाओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी हो गई थी। थराली तहसील प्रशासन द्वारा लगातार राहत प्रयास किए जा रहे हैं। एसडीएम पंकज भट्ट ने बताया कि बुधवार को डूंगरी, पार्था, हरिनगर लेटाल और गुमड़ गांवों में राशन किट वितरित की गई हैं। प्रभावित गांवों तक हेली सेवा और स्थानीय कर्मचारियों के माध्यम से आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दूसरे चरण की यात्रा से पहले सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएंगी, ताकि यात्री और ग्रामीणों को कोई कठिनाई न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...