रुद्रप्रयाग, सितम्बर 17 -- यूकेडी ने कहा कि जनपद में बीते 28 अगस्त को आई आपदा से प्रभावित गांवों का सरकार शीघ्र विस्थापन करें साथ ही इससे पहले उन्हें सुरक्षित स्थानों पर बेहतर सुविधाओं के साथ रहने की व्यवस्था करे। आज भी प्रभावित इलाकों में अफसर नहीं पहुंचे हैं जबकि कई जगहों पर खाद्यान भी नहीं पहुंच सकता है। उत्तराखंड क्रांति दल के पदाधिकारियों ने कहा कि यह आपदा केदारनाथ आपदा जैसी थी, ईश्वर की कृपा रही कि जनहानि कम हुई, किंतु आपदा ने बसुकेदार तहसील सहित बांगर क्षेत्र के जौला, बड़ेथ, तालजामण, डुंगर सेमला, उछोला, मथ्या गांव, छेनागाड़, बक्सीर में काफी क्षति पहुंचाई है। कहा कि आपदा से निपटने के लिए शासन-प्रशासन नाकाम रहा। आज भी क्षेत्र में बंद सड़कों को खोलने और छेनागाड़ में मलवा हटाने का काम कछुआ गति से चल रहा है। इसके अलावा आपदा से अन्य जगहो...