चमोली, दिसम्बर 3 -- चमोली जिले में हाल ही में आयी आपदा से गांवों के मार्ग और गोशालाएं बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं। इन प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण कार्य अब मनरेगा के माध्यम से कराए जाएंगे। बुधवार को जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने संबंधित विभागों को क्षतिग्रस्त मार्गों और टूटी गोशालाओं के सुधारीकरण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए, ताकि स्थानीय लोगों को निरंतर रोजगार मिल सके और क्षेत्रीय विकास को गति मिले। जिलाधिकारी ने रीप परियोजना के तहत गांवों में उद्यम स्थापना, उत्पादों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग को मजबूत करने को कहा। वहीं एनआरएलएम के तहत स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की गुणवत्ता, पैकेजिंग व मार्केट लिंकेज बढ़ाने पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप ...