पौड़ी, अगस्त 12 -- जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता दिन-रात सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं। संघ के कार्यकर्ता इन दिनों सैंजी, रैदुल, कलगड़ी सहित अन्य प्रभावित गांवों में स्वयंसेवक न केवल राहत सामग्री वितरित कर रहे हैं, बल्कि वहां प्रवास कर स्थानीय लोगों का मनोबल भी बढ़ा रहे हैं। उनके द्वारा पीड़ितों को खाद्य सामग्री, दैनिक उपयोग की वस्तुएं और अन्य जरूरी सामान वितरित किया जा रहा है। इस सेवा कार्य में जिला प्रचारक नरेश, सह नगर कार्यवाह राकेश चमोली, विकास चौहान, समित, हिमांशु, हुकुम सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...