बागेश्वर, जून 14 -- बागेश्वर, संवाददाता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने प्रदेश सरकार पर आपदा प्रबंधन और स्थानीय समस्याओं को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और उसके प्रतिनिधि आपदा से प्रभावित क्षेत्रों को नजरअंदाज कर रहे हैं, जिससे लोगों की जान-माल की सुरक्षा पर संकट मंडरा रहा है। अपने आवास में आयोजित पत्रकार वार्ता में ऐठानी ने कहा कि वर्षों पूर्व आई आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में आज तक कोई ठोस कार्य नहीं किया गया। खड़िया खदानों में बने गड्ढे आज भी वैसे ही पड़े हैं, जो बड़ी आपदा को खुला निमंत्रण दे रहे हैं। स्थानीय ग्रामीण इन खतरों से भयभीत और सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस ओर बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा कि जनपद बागेश्वर में खड़िया ही एकमात्र रोजगार का मुख्य साधन था, लेकिन इसके बंद...