देहरादून, सितम्बर 16 -- फोटो देहरादून। सहस्रधारा क्षेत्र में अतिवृष्टि के बीच मुश्किल हालात में एसजीआरआर यूनिवर्सिटी एवं श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की मेडिकल टीम लोगों के लिए राहत और उपचार का सहारा बनी। श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तत्काल आदेश जारी कर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की एक टीम रवाना की। राहत टीम ने प्रभावितों तक दवाइयां, टीकाकरण और प्राथमिक उपचार पहुंचाया। आपदा राहत कार्य के लिए चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ व एम्बुलेंस सेवा के साथ टीम को सहस्रधारा रवाना किया गया। टीम ने सहस्रधारा और आसपास के क्षेत्रों में पहुंचकर दवाइयां वितरित कीं, घायलों की मरहम-पट्टी की और जरूरतमंदों को टीके लगाए। रायपुर विधायक उमेश शर्मा काउ एवं श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज के बीच फोन पर बात भी हुई। विधायक ने टीम को हौसला बढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस...