उत्तरकाशी, सितम्बर 9 -- नगर पंचायत क्षेत्र नौगांव में प्रभावित हुए नगर क्षेत्र के लोगों ने एनएच बड़कोट को देवलसारी खड्ड पर पुल बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बारिश के सीजन में यह गदेरा भारी उफान पर रहता है और यहां जान माल का भी नुकसान की संभावना बनी रहती है। नगर के स्थानीय लोगों ने मंगलवार को एनएच बड़कोट को एक पत्र प्रेषित किया। जिसमें उन्होंने बताया कि गत शनिवार को देवलसारी खड्ड ने लोगों भारी नुकसान पहुंचाया है। यहां गदरे के उफान ने कई दोपहिया वाहन,कारें सहित आवासीय भवनों एवं कृषि भूमि को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे स्थानीय लेागों को भारी नुकसान हुआ है। कहा कि नौगांव नगर पंचायत में छह वार्ड हैं और चारों तरफ खड्ड हैं, लेकिन देवलसारी खड्ड और नौगांव खड्ड से अधिक नुकसान है, जहां नौगांव खड्ड में अब पुल बन चुका है जो मुख्य चौराहे की तरफ...