रिषिकेष, सितम्बर 20 -- हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित जोगीवाला माफी, चकजोगीवाला, साहबनगर, रायवाला एवं छिद्दरवाला का दौरा किया। उन्होंने बाढ़ आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर पीड़ित परिवारों की समस्याएं जानीं और अधिकारियों को हरसंभव मदद पहुंचाने के साथ बाढ़ से बचाव के लिए ठोस कार्य करने के भी निर्देश दिए। शनिवार शाम सांसद रावत ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत एवं पुनर्वास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों का शीघ्र सर्वेक्षण कर उन्हें राहत राशि, खाद्य सामग्री, आवास एवं आवश्यक सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाएं। मौके पर राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। ...