देहरादून, अगस्त 30 -- देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा आपदा प्रभावितों को सहायता राशि शीघ्र मुहैया कराई जाए। उन्होंने सचिव आपदा प्रबंधन को निर्देश दिए कि आपदा राहत एवं बचाव कार्यों के लिए जिलों से की जाने मांग पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आवश्यक धनराशि जारी की जाए, ताकि आपदा प्रभावितों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। मुख्यमंत्री ने राज्य में अगले कुछ दिनों के लिए मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन तंत्र पूरी तरह तैयार रहे। सीएम धामी ने शनिवार को प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों एवं खतरे की संभावना वाले क्षेत्रों में जान-माल की सुरक्षा क...