रुद्रप्रयाग, सितम्बर 11 -- रामकृष्ण मिशन आश्रम देहरादून के सहयोग से छेनागाड़ में आपदा से प्रभावित 120 परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया गया। वहीं मिशन की ओर से आपदा प्रभावित क्षेत्र में निरंतर स्वस्थ शिविर का आयोजन लोगों को उपचार भी किया जा रहा है। गुरुवार को रामकृष्ण मिशन ने जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत के हाथों छेनागाड में 120 आपदा प्रभावित परिवारों का वितरण कराया। जिसमें प्रति परिवार गैस चूल्हा, सोलर लाइट, प्रेशर कुकर, कम्बल, राशन किट, कपड़े शामिल था। इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन आश्रम, देहरादून के सचिव स्वामी असीमात्मानंद महाराज ने कहा रामकृष्ण मिशन का मूल उद्देश्य आत्मनो मोक्षार्थम जगद्धिताय च यानी व्यक्ति का जीवन केवल स्वयं के उद्धार तक सीमित न रहकर, समाज और संसार की भलाई के लिए भी समर्पित होना चाहिए। इसी उद्देश्य से मिशन के सभी स...