देहरादून, सितम्बर 27 -- कांग्रेस ने दून में आपदा व अतिवृष्टि में मृतक एवं लापता व्यक्तियों के परिजनों को तत्काल मुआवजा और पुनर्वास की मांग उठाई है। उन्होंने दुकानदारों और कारोबारियों के लिए आर्थिक राहत पैकेज देने की मांग की है। कांग्रेस ने इस संबंध में प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल को ज्ञापन सौंपा है। देहरादून में आई भीषण बारिश और बादल फटने से हुए नुकसान और प्रभावित परिवारों की समस्याओं को लेकर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून प्रभारी मंत्री से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि 15-16 सितंबर को हुई आपदा में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10 से अधिक लोग लापता हैं। सहस्रधारा, मालदेवता, मजाड़ा और विकासनगर क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कई घ...