काशीपुर, अगस्त 26 -- काशीपुर। प्रदेश कांग्रेस महासचिव आनंद रावत ने आपदा प्रभावितों को मिलने वाली सहायता राशि के मानकों को बदलने का आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस महासचिव आनंद रावत ने गिरीताल रोड स्थित प्रदेश सचिव कांग्रेस शिवम शर्मा के कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में प्रदेश में भीषण आपदा आई थी, जिसमें केदार घाटी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपद के अनेक क्षेत्र बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। उस समय केंद्र और राज्य दोनों जगह कांग्रेस की सरकार थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...