नैनीताल, नवम्बर 14 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। एडीएम (वित्त एवं राजस्व) शैलेंद्र नेगी के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला स्तरीय सत्यापन टीम ने बजोर पहुंचकर आपदा प्रभावितों के विस्थापन के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ ही तीनों प्रभावित परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। प्रभावित परिवारों को प्रशासन की ओर से चयनित भूमि पसंद आई। एडीएम ने बताया कि चयनित भूमि के संबंध में जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर डीएम को उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें कि मानसून काल में नैनीताल तहसील के ग्राम बजोंन में भूस्खलन के चपेट में आने से तीन ग्रामीण परिवारों के घरों को खतरा उत्पन्न हो गया था। जिसके चलते इन परिवारों को अन्यत्र रखा गया था। इन परिवारों के विस्थापन के संबंध में कार्रवाई करते हुए एसडीएम नैनीताल ने विस्थापन के लि...