देहरादून, अगस्त 11 -- उत्तरकाशी के आपदा प्रभावितों की मदद के लिए बीमा कंपनियां भी आगे आई हैं। बीमा कंपनियों की ओर से आपदा प्रभावितों के बीमा क्लेम के दावों का जल्द निस्तारण के लिए अलग से हेल्प डेस्क भी बनाई गई हैं। बीमा कंपनियों ने ऐसा ही केदारनाथ आपदा के वक्त किया था। बीमा कंपनियों ने उत्तराखंड के आपदा प्रभावित पॉलिसीधारकों के लिए फास्ट ट्रैक सिस्टम को लागू किया है। बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने बाकायदा इसके लिए हेल्प डेस्क तक बना दी है। दूसरी बीमा कंपनियां भी ऐसा ही कर रही हैं। बजाज आलियांज की ओर से कहा गया है कि उन्होंने यह कदम आपदा प्रभावितों परिवारों को जल्द मदद पहुंचाने के लिए उठाया है। इसमें प्रभावित पॉलिसीधारक की मृत्यु अथवा विकलांगता की से जुड़े दावों के निस्तारण को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए दावा निस्तारण की प्रक्रिया को भी...