हल्द्वानी, सितम्बर 24 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने बुधवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ और भीमताल ब्लॉक की समस्याओं को रखा। विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि क्षेत्र में आपदा से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। उपजाऊ जमीन बह चुकी है। काठगोदाम से हैड़ाखान, खनश्यू, हरीश ताल, काला आगर से गलनी, चमोली छिडाखान से अधोड़ा, अमजड से तल्ला, शुवाकोट, खुटानी से पदमपुरी, धारी, चांफि, पदमपुरी से देवलीधार, सुरंग सहित तीन दर्जन से अधिक मोटर मार्ग आपदा से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। स्थानीय लोगों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि मोटर मार्ग पर निर्माण कार्य और दीवारें बननी जरूरी है। जिसके चलते किसानों को मुआवजा दिलाने, मोटर मार्गों का आपदा मद से निर्मा...