हल्द्वानी, दिसम्बर 15 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड में आपदाओं के दौरान और बाद में होने वाली मानसिक क्षति को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पहल शुरू की है। राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से निमहांस, बेंगलुरू के सहयोग से स्वास्थ्य कर्मियों को मनो-सामाजिक देखभाल के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश चंद्र पंत ने सोमवार को तिकोनिया रोड स्थित एक निजी संस्थान में 15 से 19 दिसंबर तक चलने वाले पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण तीन चरणों का कार्यक्रम है, जिसमें करीब 100 स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है। पहले दो चरण पूरे हो चुके हैं। तीसरा और अंतिम चरण हल्द्वानी में चल रहा है, जिसमें कुमाऊं मंडल के 32 स्वास्थ्य कर्मी, चिकित्सा...