देहरादून, सितम्बर 16 -- पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्य सचिव के सामने रखी समस्या मृतकों के परिजनों को 10 लाख और प्रभावितों को पांच लाख मिले मुआवजा देहरादून, मुख्य संवाददाता। देहरादून आपदा प्रभावितों को सुरक्षित पुनर्वास सुनिश्चित कराने को पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्य सचिव आनंद बर्धन से मुलाकात की। कहा कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख और प्रभावितों को पांच लाख मुआवजा उपलब्ध कराया जाए। प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र के लोगों की जानमाल की सुरक्षा को उन्हें सुरक्षित स्थानों में विस्थापित किया जाए। देहरादून में भारी बरसात से मालदेवता, सहस्रधारा, रायपुर, नंदा की चौकी सहित कई अन्य क्षेत्रों में जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। कई लोग हताहत हुए हैं। कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। इस आपदा में एक दर्जन से अधिक लोग अप...