देहरादून, अगस्त 10 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों का पुनर्वास तेजी से होगा। देहरादून के भोगपुर में संस्कृत ग्रामों के शुभारंभ मौके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सरकार पूरी ताकत के साथ राहत-बचाव कार्यों कर रही है। सरकार प्रभावितों के पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार पूरी पूरी संवेदना के साथ तेजी गति से प्रभावितों का पुनर्वास करेगी। उत्तरकाशी के धराली और पौड़ी के विभिन्न हिस्से में आई आपदा को लेकर संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आपदा से बड़ा आघात लगा है। कई लोगों ने अपने प्रियजनों को इस आपदा में खोया है। उन्होंने प्रभावितों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है। प्रत्येक आपदा प्रभावित के पुनर्वास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। कार्...