लखनऊ, सितम्बर 27 -- युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल के अधिकारियों का 40 सदस्यीय दल शनिवार को एक हफ्ते की आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण लेकर वापस लौटा। युवा कल्याण विभाग के उपनिदेशक अजातशत्रु शाही ने सभी प्रशिक्षर्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए। जेल रोड स्थित मुख्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि युवा कल्याण विभाग ने अधिकारियों का दल नागपुर स्थित राष्ट्रीय आपदा मोचन बल अकादमी गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...