गुड़गांव, जुलाई 22 -- गुरुग्राम। जिला आपदा प्रबंधन की तैयारियों को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के लिए मंगलवार को सचिवालय के एनआईसी कक्ष में एक समन्वय बैठक हुई। आपदा प्रबंधन से जुड़ी विभिन्न तैयारियों, संसाधनों की उपलब्धता और विभिन्न विभागों के बीच समन्वय को मजबूत बनाने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इससे पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सदस्य व सलाहकार लेफ़्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) सैयद अता हुसैन ने दिशा-निर्देश दिए। गुरुग्राम राजस्व अधिकारी विजय यादव ने कहा कि 29 जुलाई से एक अगस्त तक होने वाले अभ्यास सुरक्षा चक्र के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल, संसाधन जुटाव और आपातकालीन प्रतिक्रिया योजनाओं को मजबूत करें। यह अभ्यास हमारी वास्तविक तैयारी की परीक्षा है। विभिन्न विभागों के बीच समन्वय को मजब...