बिहारशरीफ, दिसम्बर 9 -- आपदा प्रबंधन सभी विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी पूर्व तैयारी पुख्ता रहने से किसी भी आपदा से निपटना होता है आसान समय-समय पर होते रहना चाहिए पूर्वाभ्यास कलेक्ट्रेट में एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट ने अधिकारियों के साथ की बैठक फोटो : आपदा मीटिंग : कलेक्ट्रेट में आपदा प्रबंधन को लेकर मंगलवार को बैठक में शामिल एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट ललन कुमार, अपर समाहर्ता शैलेश कुमार दास व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। आपदा प्रबंधन सभी विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी है। आपदा प्रबंधन केवल आपदा विभाग की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह अन्य विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं और आम नागरिकों का सामूहिक उत्तरदायित्व है। हम पुख्ता पूर्व तैयारी करके किसी भी आपदा से आसानी से निपट सकते हैं। समय-समय पर पूर्वाभ्यास होते रहना चाहिए। इससे चल रही तैयारी का...