सुपौल, दिसम्बर 20 -- सुपौल, वरीय संवाददाता बढ़ती ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग व जिला पदाधिकारी सावन कुमार के निर्देश पर जिले के सभी अंचलों में अंचलाधिकारियों के द्वारा विभिन्न प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की समुचित व्यवस्था कराई गई। इस व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस, विशेषकर गरीब, असहाय, वृद्ध एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को कड़ाके की ठंड से राहत प्रदान करना है। सभी अंचलाधिकारियों को अलाव की व्यवस्था की नियमित निगरानी करने व आवश्यकता के अनुसार ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इस बाबत जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से गरीब-असहायों व आवाजाही करने वालों को शीतलहर से बचाव के लिए निरंतर निगरानी की जा रही है। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर...