पूर्णिया, जुलाई 31 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। संयुक्त सचिव आपदा प्रबंधन विभाग मो० नदीमुल गफफार सिद्धीकी के द्वारा राज्य में मॉनसून के आगमन के दृष्टिगत एवं संभावित बाढ़ से निपटने हेतु जिला प्रशासन के द्वारा की गई तैयारियों का स्थलीय जायजा लिया गया। जिला आपदा प्रबंधन शाखा सह जिला आपात कालीन संचालन केंद्र पूर्णिया का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला आपदा प्रबंधन शाखा द्वारा संधारित पंजी जैसे-दैनिक कॉल पंजी, दैनिक वर्षापात पंजी, दैनिक मृतक पंजी, कम्यूनिकेशन प्लान का अवलोकन किया गया। अनुग्रह अनुदान की स्थिति के बारे में संबंधित पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करने तथा दैनिक कॉल पंजी में समय अंकित करने का निर्देश दिया गया। पॉलीथिन भंडारण स्थल पर जाकर संयुक्त सचिव द्वारा भंडारण की स्थिति का जायजा लिया और स्टॉक पंजी का अवलोकन किया गया। ...