आरा, फरवरी 24 -- आरा। निज प्रतिनिधि महाराजा कॉलेज पीजी भूगोल विभाग की ओर से प्रोफेसर एसके सिन्हा मेमोरियल लेक्चर सीरीज का 11वां एपिसोड आयोजित हुआ। इसके तहत आयोजित विशेष व्याख्यान के मुख्य वक्ता डॉ. उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद के सहायक प्रोफेसर मो. अख्तर अली थे। डॉ. अख्तर अली ने आपदा प्रबंधन में गैर-सरकारी संगठनों की भूमिका विषय पर विस्तार से अपनी बातों को रखा। कहा कि आपदा प्रबंधन में एनजीओ की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार ने की। उन्होंने एनसीसी और एनएसएस क़ी तरह प्रत्येक विद्यालय और महाविद्यालय में आपदा मोचन बल तैयार पर बल देते हुए इसे समय क़ी जरूरत बताया। वेबिनार की आयोजन सचिव डॉ. दीपिका शेखर सिंह रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...