फरीदाबाद, अगस्त 6 -- नूंह। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार-2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह पुरस्कार उन व्यक्तियों और संस्थाओं को दिया जाता है, जिन्होंने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किए हों। आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 है। यह पुरस्कार हर साल नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर घोषित किया जाता है। व्यक्ति को 5 लाख रुपये व प्रशस्ति पत्र तथा संस्था को 51 लाख रुपये नकद व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। आवेदन व जानकारी के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की वेबसाइट https://ndma.gov.in पर विजिट करें। ---- किसान 31 अगस्त तक करें खरीफ फसलों का पंजीकरण नूंह। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि खरीफ फसलों का पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर 31 अगस्त 2025 तक अनिव...