अररिया, अगस्त 17 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने बटराहा स्थित आवास पर शनिवार को भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वायपेयी की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें नमन किया। इस दौरान आपदा मंत्री सहित कार्यकर्याताओं ने उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। आपदा मंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी लोकप्रिय जननेता, ओजस्वी वक्का थे। भारत के जीवन मूल्यों और आदर्शों को सर्वोपरी रखते हुए समृद्ध भारज क निर्माण के लिए समर्पित रहा है। सत्ता पक्ष हो या विपक्ष उन्होंने सदैव इन मूल्यों को ध्यान में रखकर अपने प्रभावी नेतृत्व से उन्हें साकार रुप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...