बुलंदशहर, नवम्बर 18 -- गुलावठी। डीएन डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सहयोग से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 08वीं वाहिनी द्वारा आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण एवं जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. विनीता गर्ग ने की। हेड कांस्टेबल सीरो रानी,पुनीत कुमार, कांस्टेबल मीनाक्षी, सुभाष कुमार, मलखान, पवन कुमार आदि ने छात्रों को व्यवहारिक प्रदर्शन कराया। उन्होंने कृत्रिम धुआ, रस्सी बचाव, प्राथमिक चिकित्सा, सीपीआर तकनीक तथा आपातकालीन स्थितियों में निकासी की प्रक्रियाओं को विस्तार से समझाते हुए विद्यार्थियों को स्वयं अभ्यास भी कराया। डॉ. पुष्पेंद्र मिश्र, पीयूष त्रिपाठी, डॉ संदीप कुमार सिंह, नवीन तोमर , शशि कपूर, श्याम प्रकाश आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...