नई दिल्ली, मई 26 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आपदा प्रबंधन की थीम पर संगीत नाटक अकादमी एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। इसमें डांस, संगीत, कठपुतली और माइम जैसे प्रदर्शन शामिल होंगे। इनके जरिए आपदा प्रबंधन के प्रति जागरुकता बढ़ाने के साथ-साथ रचनात्मकता को भी बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए 40 साल से कम उम्र के युवा कलाकारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 31 मई है। हर एक प्रस्तुति 20 से 30 मिनट की होगी, जिसमें समूह में 10 से 12 सदस्य शामिल हो सकते हैं। इच्छुक कलाकारों को अपने प्रदर्शन का यूट्यूब लिंक ईमेल के जरिए भेजना होगा। आयोजकों का कहना है कि यह कार्यक्रम न केवल कला के माध्यम से सामाजिक संदेश को प्रभावी ढंग से पेश करेगा, बल्कि युवा प्रतिभाओं को मंच भी मुहैया कराएगा। यह पहल आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपू...