धनबाद, मई 18 -- पंचेत, प्रतिनिधि। पतलाबाड़ी स्थित वैली पब्लिक स्कूल के परिसर में जेकेएसएम सहोदया की ओर से शनिवार को आपदा प्रबंधन पर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। उद्घाटन सहोदया अध्यक्ष वासुदेव महतो, उपाध्यक्ष बादल कुमार मंडल, प्रधानाचार्य उमेश कुमार रवानी, उप प्रधानाचार्य विक्रम प्रामाणिक ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिक्षकों को आपदा से निपटने के कई तरीके बताये गए। प्रशिक्षण के संसाधन व्यक्ति विक्रम प्रामाणिक थे। वहीं चंदन गोराई, अभिजीत बनर्जी, मो इरशाद अंसारी, चंदन मिश्रा, मो सगीर अंसारी ने प्रशिक्षण को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। प्रशिक्षण के माहौल को डिम्पी साह, मधु झा, पूजा राउत ने विभिन्न गतिविधि कर मनोरंजन किया। भीपीएस के उत्तम दास ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...