किशनगंज, मई 4 -- किशनगंज, संवाददाता। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, बेलवा काशीपुर में शनिवार को सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के अंतर्गत आपदा प्रबंधन पर एक विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसडीआरएफ की टीम को विद्यालय में आमंत्रित किया गया, जिन्होंने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को आग लगने की स्थिति में सुरक्षा के उपायों पर प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम की संयोजिका शिक्षिका कुमारी गुड्डी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को जीवन रक्षक उपायों की जानकारी देना है ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में न केवल स्वयं को, बल्कि दूसरों को भी सुरक्षित रख सकें। एसडीआरएफ की टीम ने सैद्धांतिक जानकारी के साथ-साथ लाइव डेमो के माध्यम से यह बताया कि आग लगने की स्थिति में घबराए बिना कैसे बचाव किया जाए, अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग कैसे किया...