कोटद्वार, नवम्बर 22 -- भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी के एन. एस. एस. व स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों का दल स्काउट गाइड देहरादून के भोपालपानी स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित सात दिवसीय आपदा राहत जागरुकता अभियान प्रशिक्षण प्राप्त कर विवि लौट आया है। इस अवसर पर शनिवार को विवि में आयोजित कार्यक्रम में स्काउट प्रभारी व संयोजक शैलेश चमोली ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान स्वयं सेवकों को एन. एस. एस. व स्काउट का ध्येय, समाज में भूमिका, आपदाग्रस्त व्यक्तियों को तुरन्त राहत पहुंचाना, मेडिकल व बचाव की जानकारी, मलवे में फंसे लोगों का उपचार, राहत सामग्री की आपूर्ति आदि पर जानकारी दी गयी। वहीं प्रति कुलपति प्रो. डा. पी.एस. राणा ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण भविष्य में भी काम आते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अब प्रशिक्षित स्वयंसेवक आपदा राहत कार्यों ...