रुद्रपुर, जून 12 -- रुद्रपुर, संवाददाता। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने गुरुवार को जिला सभागार में मानसून को लेकर बैठक की। उन्होंने बाढ़ और जलभराव की संभावित परिस्थितियों से निपटने के लिए सभी विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि कि वर्षाकाल में कोई भी अधिकारी बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेगा और सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने मोबाइल फोन हमेशा चालू हालत में रखें, अन्यथा आपदा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नगर निकायों को नाले-नालियों की सफाई के दूसरे चरण को शीघ्र पूर्ण कराने और सिंचाई विभाग को नदियों की चैनलाइजेशन व आपदा न्यूनीकरण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही इन कार्यों से पहले और बाद में वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराने को भी कहा गया। सड़क किनारे पुराने व कमजोर पेड़ों की छंटाई और कटाई कराने के निर...