टिहरी, दिसम्बर 4 -- ब्लाक चंबा के जीआईसी बगासूधार में आपदा प्रबंधन विभाग के ट्रेनरों ने जागरुकता, लाइफ सेफ्टी पर आधारित प्रशिक्षण छात्रों व स्टाफ को दिया। इस मौके पर प्रशिक्षकों ने छात्रों से आपदा में प्रशिक्षण से सीखी गई विधाओं को तत्परता से प्रयोग करें और आपदा से निपटने में सभी प्रकार की जागरूकताओं का प्रयोग करें। डीएम नितिका खंडेवाल के निर्देश पर जीआईसी बगासूधार में आपदा प्रबंधन विभाग ने एक दिवसीय आपदा न्यूनीकरण व त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसके तहत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण टिहरी के मास्टर ट्रेनर अनिल सकलानी ने प्रशिक्षण व जनजागरूकता की अहम जानकारियां छात्रों व स्टाफ को दी। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के अंतर्गत विद्यमान तथा संभावित प्राकृतिक आपदाओं के विषय में जानकारी दी गई। आपदा के प्रकार ...