वाराणसी, मई 15 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। आपदा प्रबंधन में नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) के स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए अब युवाओं को भी इससे जोड़ा जाएगा। इन्हें माई भारत वालेंटियर कहा जाएगा। नेहरू युवा केन्द्र (एनवाईके) ने कम से कम 500 वालेंटियर बनाने का लक्ष्य रखा है। रजिस्ट्रेशन के बाद इन्हें जरूरी प्रशिक्षण दिया जाएगा। केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से आपदा प्रबंधन के लिए यह कवायद शुरू हुई है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। इसके लिए स्कूल, कॉलेजों, यूनिवर्सिटी, युवा मंडलों और सामाजिक संगठनों से युवाओं को इस मिशन से जोड़ने की अपील की गई है। जिला युवा अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि कम से कम 500 युवाओं के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य तय किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...