लोहरदगा, दिसम्बर 16 -- लोहरदगा, संवाददाता। अविराम बीएड कॉलेज टीको लोहरदगा में एनडीआरएफ नौवीं बटालियन, पटना की टीम द्वारा सोमवार को आपदा प्रबंधन के तहत जीवन रक्षक कौशल के बारे में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया और जागरूक किया गया। एनडीआरएफ द्वारा सड़क दुर्घटना के उपरांत बरती जाने वाली सावधानी की जानकारी दी गयी। हार्ट अटैक आने के बाद सीपीआर देने के तरीके बताए गए। लोहरदगा वज्रपात संभावित क्षेत्र है। इसे लेकर वज्रपात के दौरान बरती जाने वाली सावधानी के बारे बताया गया। सर्पदंश से बचाव की जानकारी दी गयी। बाढ़ के दौरान नौकायन आदि की भी जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गयी। मौके पर कालेज के सभी शिक्षक और प्रशिक्षु मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...