फरीदाबाद, मई 11 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। भारत पाकिस्तान के बीच शनिवार को युद्ध विराम भले ही हो गया हो। लेकिन जिले में किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है। लोगों के लिए सेक्टर-12 स्थित कन्वेंशन सेंटर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्हें किसी प्रकार की आपात स्थिति में बचाव की जानकारी दी गई। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित प्रशिक्षण अभियान को अलग-अलग चरणों में आयोजित किया गया। पहले चरण में गांवों के सरपंचों, नगर निगम पार्षदों, जिला परिषद सदस्यों और विभागाध्यक्षों को शामिल किया गया। वहीं, दूसरे चरण में आरडब्ल्यूए अध्यक्षों, उद्योग प्रतिनिधियों और स्कूल-कॉलेजों के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण फायर विभाग, एसडीआरएफ और रेड क्रॉस की संयुक्त टीम द्वारा...