फरीदाबाद, मार्च 10 -- पलवल। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने सोमवार को जिला सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बाढ़, भूकंप और आगजनी जैसी आपदाओं से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने और जरूरी उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं को रोका नहीं जा सकता, लेकिन सतर्कता से जान-माल के नुकसान को कम किया जा सकता है। उन्होंने स्कूलों और कॉलेजों में आपदा प्रबंधन से जुड़ी जानकारी देने और मॉक ड्रिल करवाने के निर्देश दिए। सिविल सर्जन को दवाइयों और चिकित्सा टीम की तैयारियों को दुरुस्त रखने को कहा गया। भूकंप से बचाव के उपाय बताते हुए उपायुक्त ने कहा कि भूकंप के दौरान तुरंत खुले स्थान पर जाएं, लिफ्ट का उपयोग न करें और ऊंची मेज या चौकी के नीचे सुरक्षित रहे...