मेरठ, सितम्बर 20 -- भूकंप जैसी आपदा से निपटने को शुक्रवार को दयावती मोदी एकडेमी स्कूल में जिलास्तरीय मॉकड्रिल कराई। सायरन बजते ही स्कूल परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया। ड्रिल के दौरान कुछ छात्र घायल दिखे। जिन्हें तत्काल एंबुलेंस और मेडिकल टीम की मदद से दयावती मोदी जूनियर विंग के मैदान में बनाए गए टेंट अस्पताल तक पहुंचाया। जहां चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ ने तेजी से उनका उपचार शुरू किया। कार्यक्रम में मेरठ के जिलाधिकारी व डिप्टी सीएमओ सुधीर कुमार, उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन लेफ्टिनेंट जनरल वाई. डिमरी, एसडीएम सरधना, सिविल डिफेंस, राजस्व विभाग, स्काउट-गाइड टीम, मेडिकल टीम, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी और आपदा मित्र मौजूद रहे। बच्चों ने भी बचाव के गुर सीखे और पूरी तत्परता के साथ ड्रिल में भाग लिया। जिलाधिकारी ने कहा क...