बिहारशरीफ, जून 29 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत जिले के सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों को भूकंप, अगलगी, बाढ़ व अन्य तरह की आपात स्थिति में से निपटने की जानकारी दी जाएगी। संभाग प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि हाईस्कूलों के एक शिक्षक को 31 जुलाई व एक अगस्त को पटना में प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षित शिक्षक माध्यमिक व प्लस टू विद्यालयों के बच्चों को आपदा से निपटने की सीख देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...