मुजफ्फर नगर, मई 7 -- मुजफ्फरनगर। आपदा प्रबंधन के लिए जनपद स्तर पर 100 आपदा मित्रों को तैयार किया जाएगा। तहसील स्तर पर इनका चयन किया जाएगा। चयन होने पर इन आपदा मित्रों को ट्रेनिंग के लिए लखनऊ में भेजा जाएगा। सबसे अधिक जानसठ, पुरकाजी और मीरापुर ब्लाक में आपदा मित्र रखे जाएंगे। यह तीनों ब्लाक बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र हैं। एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने बताया कि आपदा प्रबंधन के लिए आपदा मित्रों का चयन करने के लिए प्रक्रिया चल रही है। तहसील स्तर पर आपदा मित्र के लिए आवेदन आ रहे है। जनपद में 100 आपदा मित्रों का चयन किया जाना है। उन्होंने बताया कि इसके लिए 18 से 40 वर्ष की आयु होनी चाहिए। आगामी 20 जून तक आपदा मित्रों का चयन होना है। इसके बाद 29 जून को इन सभी आपदा मित्रों को लखनऊ में ट्रेनिंग पर भेजा जाएगा। ट्रेनिंग के बाद इनको यूनिफॉर्म, आई...